120 Views

मो. साजिद

लक्सर कोतवाली क्षेत्र में आपने घरेलू नौकर या किरायेदार रखे हुए हैं तो पुलिस सत्यापन जरूर करवा लें, नहीं तो पुलिस जांच के बाद केस दर्ज कर सकती है।
एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर लक्सर पुलिस ने चलाया सत्यापन का अभियान डोर टू डोर जाकर किया सत्यापन किरायेदारों व घरेलू नौकरों का, कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा विभिन्न टीमें बनाकर कस्बा लक्सर व सुल्तानपुर क्षेत्र में रहने वाले किरायेदारों व घरेलू नौकरों का सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान किराएदारों का सत्यापन न करने पर पांच मकान मालिकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए प्रत्येक मकान के 10-10 के चालान किए गए। अभियान के दौरान 30 किराएदारों में घरेलू नौकरों की मौके पर ही सत्यापन किए गए।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर अमरचंद शर्मा ने बताया कि आम लोग जल्द से जल्द ऑनलाइन या अपने नजदीकी थाना, चौकी या मित्र कक्ष में जाकर किरायेदार व घरेलू नौकर का चरित्र सत्यापन करवा सकते हैं। इसके लिए एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। सभी थाना और चौकी प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि लोगों को इसके लिए प्रेरित करें। इसके अलावा आमजन किरायेदार व घरेलू नौकर के सत्यापन के लिए घर बैठकर उत्तराखंड पुलिस की वेबसाइट या हर समय पोर्टल पर जाकर भी सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभियान के बाद भी अगर किसी व्यक्ति के यहां किरायेदार या घरेलू नौकर का सत्यापन नहीं मिला तो पुलिस कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *