मो. साजिद
लक्सर कोतवाली के भीकमपुर क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा अवैध खनन किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध खनन और ओवरलोडिंग मे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया।
ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत / मिटटी भरी हुई थी और अवैध खनन में सीज किया गया है ।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र में प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद अवैध खनन के मामले में कोई कमी नहीं आ रही है । आये दिन कहीं न कहीं से अवैध खनन के मामले सामने आते रहते हैं । ताजा मामला हरिद्वार जिले के लक्सर तहसील का है। भीकमपुर क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर लक्सर पुलिस ने छापेमारी कर दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किए हैं।अवैध खनन व एमबी एक्ट मे सीज किया गया।और पुलिस संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि भीकमपुर क्षेत्र में अवैध खनन माफिया लगातार सक्रिय रहते हैं । हालांकि, पुलिस प्रशासन इन पर बड़ी कार्रवाई करता रहता है। लेकिन उस कार्रवाई का अवैध खनन माफियाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।वहीं भीकमपुर क्षेत्र मे दो ट्रैक्टर ट्रॉलीयो को अवैध खनन व एमबी एक्ट मे सीज किया गया।जिनके खिलाफ अवैध खनन संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है । उत्तराखंड में अवैध खनन के खिलाफ सरकार ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हुए हैं। रात का फायदा उठाकर खनन माफिया अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस कार्रवाई में अमरचंद शर्मा प्रभारी निरीक्षक लक्सर,भिक्कमपुर चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार, एचसी बलविंदर, का0 जयपाल आदि पुलिसकर्मी शामिल हुए।