लक्सर कोतवाली क्षेत्र भूरनी मे किसान इंटर कॉलेज भूरनी प्रधानाचार्य दिनेश सिंह के द्वारा तहरीर देकर बताया कि 29अगस्त की रात्रि को किसान इंटर कॉलेज का लोहे का गेट किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर लक्सर कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया व जिसकी सूचना उच्च अधिकारी गणों को भी दी गई।
लक्सर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर मामूर किए गए और सीसीटीवी कैमरे भी देखें, लक्सर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी सचिन पुत्र जसवीर सिंह ग्राम भूरनी खतीरपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार उम्र 21 वर्ष को चोरी के लोहे के गेट के साथ कुआं खेड़े से कचरा फैक्ट्री को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
56 Views