लक्सर/ कोतवाली पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बहला-फुसला कर ले जाने के बाद दुष्कर्म करने वाले आरोपी को ग्राम चांदपुर थाना मंडावर जनपद बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया है। वही लक्सर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से नाबालिक किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। आपको बतादें की लक्सर कोतवाली में बीते दिनों 16 सितंबर को एक गांव निवासी सतीश पुत्र रामलाल द्वारा तहरीर दी गई थी। जिसमे पुलिस को अवगत करातें हुए बताया गया था कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को गांव का ही एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है। जिसके बाद उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया है। शिकायत मिलने के बाद लक्सर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ निम्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली निरीक्षक के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमे टीम आरोपी की तलाश एवं गिरफ्तारी में जुट गई। जिसके फलस्वरूप मुखबिर की सूचना पर आरोपी अरुण पुत्र धीर सिंह को ग्राम चांदपुर थाना मंडावर जनपद बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया गया है। वही पीड़िता के बयानों और डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में बयान अनुसार धारा पॉक्सो एक्ट जोड़ा गया है। वहीं कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर नियमानुसार कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
Trending
- बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति कार्यालय सुल्तानपुर आदमपुर में हुआ शपथ ग्रहण समारोह
- संविधान दिवस पर सांसद चंद्रशेखर आज़ाद की ‘संवैधानिक अधिकार बचाओ–भाईचारा बनाओ’ महारैली में लक्सर से इकराम अली बसेड़ी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
- गन्ना मूल्य घोषणा पर कांग्रेस का हल्ला-बोल, बादशाहपुर से सुल्तानपुर तक ट्रैक्टर–बुग्गी चेतना यात्रा 30 नवंबर को
- नेपाल तक सप्लाई होने वाली बाइक चोरी गैंग का पर्दाफाश हरिद्वार पुलिस ने दो शातिरों को दबोचा, 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद
- बहादुरपुर जट्ट में रजत जयंती पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों का सम्मान, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का भव्य स्वागत
- नवंबर के अंतिम सप्ताह तक सभी कार्डधारकों को करानी होगी ई-केवाईसी,दिसंबर से केवाईसी के बिना नहीं मिलेगा राशन
- बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड झीवंरहेड़ी में सभापति व उपसभापति पद का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न
- बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड, जवाहर खान उर्फ़ झीवंरहेड़ी संचालक पद का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न


