92 Views

लक्सर स्थित क्षेत्र में नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर के जनता इण्टर कॉलेज में आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय नैनीताल/कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि न्यायपालिका का मकसद लोगों को अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है।

हर व्यक्ति को न्याय पाने का अधिकार है और हर नागरिक तक इस अधिकार की पहुंच सुनिश्चित कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोगों को उनके अधिकार प्राप्त हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से दूरदराज क्षेत्रों में लोगों को कानून की जानकारी देने के साथ ही राज्य की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने का महत्वपूर्ण प्रयास किया जा रहा है।

यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि हर व्यक्ति, विशेषकर बच्चे, महिला और दिव्यांग व्यक्ति निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकें। शिविर के माध्यम से न केवल कानूनी जानकारी पहुंचाना है, बल्कि उन्हें यह महसूस करना हैं कि कानून उनके साथ है। उनके द्वारा क्षेत्र के नागरिकों से ऐसे शिविर में अधिक से अधिक प्रतिभाग कर लाभ उठाना चाहिए।न्यायमूर्ति मनोज तिवारी ने शिविर के सफल आयोजन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के योगदान की सराहना की गई।

साथ ही सूचना विभाग, विधिक सेवा एवं शिक्षा विभाग और जनता इंटर कॉलेज के बच्चों के माध्यम से प्रस्तुत किए गए स्वागत गीत व नाटक सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाया गया।शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्र निर्गत किए गए। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा लोगों को शादी अनुदान योजना के तहत चेक दिये गये।

अन्य विभागों द्वारा भी लाभार्थियों को चेक दिए गए।पांच लोगों को व्हील चेयर तथा एक को बैसाखी वितरित की गई। बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट सहित अन्य विभागों द्वारा भी चेक वितरण किये गए।और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को दिव्यांग प्रमाण निर्गत कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण की गई। पशु विभाग द्वारा पशुपालकों को दवा वितरण, राजस्व विभाग द्वारा जन्म प्रमाण पत्र तथा स्थाई एवं अन्य प्रमाण पत्र निर्गत किये गए। मुख्य न्यायाधीश, उत्तराखण्ड का स्वागत करते हुए अवगत कराया कि दूरस्थ क्षेत्रों में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन कर अंतिम छोर के व्यक्ति तक को लाभ पहुंचने का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर पुलिस विभाग व न्याय विभाग के उच्च अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं क्षेत्रीय जन समूह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *