लक्सर क्षेत्र के नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर में सर्दी से बचाव के लिए मदरसा इस्लामिया अरबिया मज़हरूल उलूम फुरकानिया सुल्तानपुर की ओर से गरीब व असहाय लोगों व छात्रों को लिहाफ व गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।
जुमेरात को सुल्तानपुर स्थित पुराना मदरसा इस्लामिया अरबिया मज़हरूल उलूम फुरकानिया मोहतमिम हाजी नफीस अहमद, नाजिम मौलवी मुर्सलीन अली व कस्बे के जुम्मेदार लोगों के नेतृत्व में लिहाफ व गर्म कपड़ों आदि समान का वितरण किया गया।
इस मोके पर नाजिम मौलवी मुर्सलीन अली ने कहा कि मदरसे के छात्रावास के बच्चों को सर्दी के गर्म कपड़े वितरण किए है। जिसमे करीब 155 छात्रों व 150 जरूरतमंद लोगों को लिहाफ व सर्दी के कपड़े वितरण किए है।
गर्म कपड़े लेकर छात्र भी खुश नजर आए।कस्बे में रहने वाली महिलाओं को लिहाफ वितरित कर इन लोगों को सर्दी से बचाने की अपील की।नगर वासियो से भी अपील की जरूरतमंद लोगों की मदद करे,मदद करना हर इंसान का फर्ज है।इस मौके पर मोहतमिम हाजी नफीस खजांची बाबू मसव्वरअली, प्रधानाध्यापक हाफिज शमीम सहित मदरसे के अभी उस्ताज मौजूद रहे।