मो. साजिद,
लक्सर रेलवे स्टेशन के बाहर अज्ञात शव मिलने से रेलवे परिसर में सनसनी फैल गई। सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर मोर्चरी भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस अज्ञात शव की शिनाख्त करने के प्रयास में जुट गई है।
लक्सर पुलिस मुताबिक, मंगलवार सुबह उन्हें स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना मिली थी कि टिकट घर के बाहर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। जो भिक्षावृत्ति मांगने वाला प्रतीत हो रहा है। जिसके पास से एक मोबाइल फोन, डायरी वे दो थेले मिले हैं।पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। मृतक हुलिए से हिंदू व भिक्षा मांगने वाला प्रतीत होर हा है अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। कोतवाली प्रभारी उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया गया है साथ ही मृतक की शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं।