61 Views

लक्सर। मा. न्यायालय में पेशी से पहले मेडिकल जांच के दौरान पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फरार आरोपी को पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल चोरी के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त रंजीत को पुलिस कोर्ट में पेशी के लिए जा रही थी। जिससे पहले अभियुक्त का मेडिकल परीक्षण कराना था । मेडिकल परीक्षण के लिए पुलिस अभियुक्त को सरकारी अस्पताल ले गई जहां अभियुक्त ने पुलिसकर्मियों अपनी बातों में उलझा कर पानी पीने का बहाना बनाया। इस दौरान अभियुक्त रंजित ने पुलिस हैड कांस्टेबल को मौका देखते ही धक्का देकर फरार हो गया। पुलिस अभिरक्षा से अभियुक्त के भागने की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया जिसकी सूचना पुलिस ने तुरंत वायरलेस पर सर्कुलेट कर दी । अचानक हुई घटना के बाद तुरंत, एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देशित किया गया था। पुलिस कस्टडी से फरार अभियुक्त की की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई व आसपास के सीसीटीवी कैमरे फुटेज भी देखें और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद चंद घंटे के बाद ही अभियुक्त रंजीत को खानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी रणजीत से पुलिस अभिरक्षा से फरार होने में किसी अन्य व्यक्ति का हाथ होने के सिलसिले में सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ में रंजीत ने बताया कि पुलिस कस्टडी से फरार होने के पश्चात उसके द्वारा अकोढ़ा कला लक्सर से बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल चोरी की थी और प्रदेश से बाहर भागने की फिराक में था किंतु पुलिस की चेकिंग के चलते हुए रंजीत भाग पाने में सफल नहीं हो पाया। आरोपी द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर को आरोपी की निशानदेही पर ग्राम गनोली खानपुर रोड से बरामद की गई है। आरोपी रंजीत को नियम अनुसार मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *