लक्सर नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में इस्माइलपुर रोड पैराडाइज चिल्ड्रंस अकैडमी के पास एक इंडियन लाइब्रेरी का उद्घाटन नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर अधिशासी अधिकारी अजय अष्टवाल ने फीता काटकर किया।
आपको बता दें सुल्तानपुर आदमपुर में इंडियन लाइब्रेरी बनने से उन बच्चों को लाभ होगा जो बच्चे हरिद्वार, रूडकी एवं अन्य शहरों में जाकर कंपटीशन की तैयारी कर रहे थे उन्हें अब सुल्तानपुर आदमपुर में ही एक अनुकूल वातावरण में पढ़ने की सुविधा उपलब्ध हो गई है। इस दौरान लाइब्रेरी संचालक मास्टर मजाहिर हसन ने बताया की इंडियन लइब्रेरी के नाम से यह लाइब्रेरी सुल्तानपुर आदमपुर के बच्चों को अनुकूल वातवरण के साथ फ्री वाईफाई इंटरनेट, एयर कंडीशन रूम, प्रशनल टेबल, एवं कम्पटीशन के किताबों के साथ साथ तमाम सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी,जिससे बच्चों को किसी भी नौकरी की तैयरी करने में आसानी होगी।
आज इंडियन लइब्रेरी के उद्घाटन में अधिशासी अधिकारी अजय अष्टवाल ने कहा कि सुल्तानपुर आदमपुर में लाइब्रेरी बनने से क्षेत्र के बच्चों को अपना करियर बनाने में मदद मिलेगी। इस लाइब्रेरी की काफ़ी प्रसंशा भी की। इस अवसर पर जुबेर, वासीद, मुजम्मिल, खालिद, डॉ कुर्बान, अमजद, बापू ताहिर हसन, कमरुद्दीन, शादाब प्रधान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
47 Views