रुड़की। गंगनहर कोतवाली में पहुचे एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पनियाला क्षेत्र में हुए मर्डर का खुलासा किया है। जिसमें एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि मृतक के पुत्र समेत छह आरोपियों की गिरफ्तारी की है। हत्या की साजिश मृतक के बेटे द्वारा रची गई थी और अपने दोस्तों से वारदात को अंजाम दिलवाया गया। आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार और एक कार व बाईक बरामद की है।और बताया 27 दिसंबर 2023 की रात पनियाला रोड पर पेट्रोल पंप के स्वामी जोगेंद्र चौधरी की कुछ युवकों ने उनके कार्यालय में ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए हत्या कर दी थी। मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था मामले में अलग अलग टीमों का गठन किया गया जिनके द्वारा सीसीटीवी फुटेज,सर्विलांस और मुखबिर आदि के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। जांच में सामने आया कि मृतक का बेटा अनुराग नशे का आदि है और आपराधिक किस्म के लोगो के साथ उसका मिलना जुलना है। पुलिस को जाँच में पाया कि एक अपराधी प्रिंस खटाना जो कि नोएडा का निवासी है उसकी अनुराग से दोस्ती है वह 27 दिसंबर 2023को रुड़की आया था। इसके बाद पुलिस ने प्रिंस खटाना को गिरफ्तार किया। प्रिंस ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने अनुराग के कहने पर जोगेंद्र की हत्या की है। प्रिंस की निशानदेही पर तीनों शूटरों को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया। इसके साथ ही आरोपियों को मोटरसाइकिल उपलब्ध करवाने वाले अंशुल की गिरफ्तारी की। वहीं सबूतों के आधार पर जब मृतक के बेटे अनुराग की गिरफ्तारी की गई तो अनुराग ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदि है और उसकी दोस्ती भी ऐसे ही युवाओं से है उनके खर्च उठाने के लिए उसे घर से पैसे भी चोरी करने पड़ते थे।नशे की आदतों और ऐसे युवाओं से दोस्ती पर उसके पिता उससे रोक टोक करते थे और उसके साथ मारपीट कर घर में भी बन्द किया। वहीं अनुराग ने अपने पिता की हत्या का प्लान बनाया और अपने अपराधिक किस्म के दोस्तों के जरिए प्रिंस खटाना तक पहुंचा। प्रिंस खटाना पर पहले भी हत्या का मुकदमा दर्ज है। प्रिंस से बात करके अनुराग ने कहा कि उसके पिता की मौत के बाद सारी प्रॉपर्टी उसके नाम आ जाएगी और वह उस प्रॉपर्टी में से समय समय पर कुछ पैसे प्रिंस को देता रहेगा। डील पक्की होने पर प्रिंस खटाना शूटरों के साथ रुड़की आया और ऑफिस में अकेले बैठे जोगेंद्र की गोलियां मारकर हत्या कर दी।एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने खुलासा करने वाली टीम को दस हजार और आईजी ने पंद्रह हजार रुपए देने की घोषणा की गई।
Trending
- बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति कार्यालय सुल्तानपुर आदमपुर में हुआ शपथ ग्रहण समारोह
- संविधान दिवस पर सांसद चंद्रशेखर आज़ाद की ‘संवैधानिक अधिकार बचाओ–भाईचारा बनाओ’ महारैली में लक्सर से इकराम अली बसेड़ी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
- गन्ना मूल्य घोषणा पर कांग्रेस का हल्ला-बोल, बादशाहपुर से सुल्तानपुर तक ट्रैक्टर–बुग्गी चेतना यात्रा 30 नवंबर को
- नेपाल तक सप्लाई होने वाली बाइक चोरी गैंग का पर्दाफाश हरिद्वार पुलिस ने दो शातिरों को दबोचा, 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद
- बहादुरपुर जट्ट में रजत जयंती पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों का सम्मान, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का भव्य स्वागत
- नवंबर के अंतिम सप्ताह तक सभी कार्डधारकों को करानी होगी ई-केवाईसी,दिसंबर से केवाईसी के बिना नहीं मिलेगा राशन
- बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड झीवंरहेड़ी में सभापति व उपसभापति पद का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न
- बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड, जवाहर खान उर्फ़ झीवंरहेड़ी संचालक पद का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न


