54 Views

पिरान कलियर क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक कासिफ पुत्र उम्मीद की मृत्यु हो गयी थी। जिस के संबंध में उनकी माता आयशा पत्नी उम्मीद ने तहरीर देकर कलियर थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एवं पुलिस अधीक्षक देहात क्षेत्राधिकार रुड़की के निगरानी में घटना के खुलाशे के लिए आरोपीयो की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया।और मुखबिर मामूर किये गई। जिसमें आज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और आरोपीयो की तलाश के दौरान भागने की फिराक में इमाम साहब रोड़ के पास से आरोपी मुराद अली पुत्र जहीर हसन निवासी ग्राम रहमतपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया हैं।और आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद किया गया,आरोपी से पूछताछ में मुराद अली ने बताया कि मैं पतंजलि के पास दिहाडी मजदूरी करता हूँ।और कासिफ लगभग दो साल पहले से दोस्ती हैं कल शाम जब में अपने गाँव रहमतपुर आ गया तो मुझे सुहैल मिला फिर हम दोनों कलियर आ गये थे। औऱ कबूतरखाने के पास बैठे थे कि कासिफ भी वहां पर आ गया था,हम तीनों वहां पर बैठे बातें कर रहे थे कुछ दिन पहले प्रपोज डे के दिन कासिफ ने सुहैल की गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था जिस बात पर सुहैल और कासिफ में झगड़ा हो गया, कासिफ हम दोनों को गाली गलौच करने लगा, फिर हमने कासिफ को पीटना शुरू कर दिया, अचानक सुहैल ने चाकू से कासिफ के सीने पर वार कर दिया तैश में आकर मैनें भी चाकू से कासिफ के पेट के पर वार कर दिया कासिफ को घायल अवस्था में छोड़कर वहां से भाग गए, अन्य आरोपी सुहैल की तलाश की जा रही है,आरोपी मुराद को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *