80 Views
पिरान कलियर। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मंगलवार को कलियर पहुंचे। इस दौरान मोहम्मद शमी ने साबिर पाक की दरगाह पिरान कलियर पहुंच कर चादरपोशी करते हुए देश और प्रदेश के लिए अमन-चैन की दुआ की। मंगलवार को मोहम्मद शमी खानपुर विधायक उमेश कुमार के साथ रूड़की से पिरान कलियर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने दरगाह साबिर पाक में चादर पेश कर देश की खुशहाली और तरक्की की दुआएं मांगी। इस दौरान क्रिकेटर मोहम्मद शमी आमद की खबर मिलते ही उनके फैन एक झलक पाने के लिए कलियर पहुंचे। मोहम्मद शमी ने अपने फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया और वह दरगाह शरीफ में चादर पेश कर अपने काफिले के साथ रवाना हो गए। इस दौरान बड़ी संख्या में फैंस मौजूद रहे।