109 Views

लक्सर/ कोतवाली पुलिस व एस.टी.एफ. कि टीम ने मंगलवार को स्मैक तस्करी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही आरोपियों के कब्जे से 100 ग्राम अवैध स्मैक को भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी मोहम्मद शहजाद पुत्र शरीफ अहमद निवासी ग्राम खड़ंजा कुतुबपुर लक्सर से 50 ग्राम अवैध स्मैक व आरोपी जुबेर पुत्र आबिद हसन निवासी ग्राम शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला थाना पिरान कलियर से 50 ग्राम अवैध स्मैक के बरामद की गई है। वही पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तो वही तस्करों के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोलने की पुलिस ने तैयारी कर ली है। कोतवाली निरीक्षक अमरचंद्र शर्मा ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लड़के अवैध स्मैक की तस्करी लक्सर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में कर रहे है। सूचना पर पुलिस टीम को तुरंत रवाना किया गया, जिसके चलते पुलिस ने स्टेशन पार्किंग में घेराबंदी कर हुलिए के आधार पर दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास अवैध स्मैक पाई गई जिसमें पुलिस ने स्मैक तस्करी में मोहम्मद शहजाद पुत्र शरीफ अहमद निवासी ग्राम खड़ंजा कुतुबपुर व जुबेर पुत्र आबिद हसन निवासी ग्राम शिवदासपुर उर्फ तेल्लीवाला थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह स्मैक अपने ही क्षेत्र में बेचते है। दोनों आरोपियों के कब्जे से मिली 100 ग्राम अवैध स्मैक को जब्त कर लिया गया है। आरोपियों से स्मैक की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है। स्मैक तस्करी से जुड़े बदमाशों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *