60 Views

मो. साजिद

लक्सर कोतवाली पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि बीते कुछ महीनो पहले राशिद पुत्र जाफर निवासी बाकरपुर लक्सर द्वारा दीपक पुत्र प्रदीप, प्रदीप कुमार पुत्र कर्म सिंह, संदीप कुमार पुत्र कर्म सिंह, व अवनीश कुमार पुत्र कर्म सिंह निवासी निकट कालिका मंदिर मोहल्ला दक्षिणी चमारन पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर के खिलाफ कोतवाली लक्सर में तहरीर दी गई थी। वही दी गई तहरीर में बताया गया था कि चारों आरोपियों वादी राशिद को गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है। वही इसके अलावा पीड़ित को जान से मारने की नियत से गुड की चर्खी में फेंका गया है जिससे पीड़ित गम्भीर रूप से घायल हो गया था। वही कोतवाली पुलिस द्वारा इस मामले में चारो आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। वही इस मामले में लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे थे। वही आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहे थे जिन्हें आज न्यायालय से प्राप्त हुए वारंट के आधार पर कोतवाली लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। वही आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अमरचंद शर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर, खेमेन्द्र गंगवार चौकी प्रभारी भिक्कमपुर लक्सर, गंगा सिंह, जयपाल सिंह, ध्वजवीर चौहान आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *