43 Views

ग्रामीण/ आज हरिद्वार से भाजपा के लोकसभा नवनिर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ग्रामीण विधानसभा के बादशाहपुर स्थित भाजपा जिला मंत्री नेत्रपाल सिंह चौहान के निजी कार्यालय पर पहुँचे। जहां पर उपस्थित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों ने नवनिर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। इस उपलक्ष में भाजपा जिला मंत्री नेत्रपाल सिंह चौहान ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए राहगीरों को शर्बत वितरण करनेवक कार्यक्रम भी किया। वही सांसद के स्वागत कार्यक्रम व शर्बत वितरण कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोग सहित भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे। वही सभी ने भाजपा जिंदाबाद और त्रिवेंद्र सिंह रावत जिंदाबाद के नारे लागतें हुए हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फीता काट कर कार्यालय में प्रवेश किया। वही उन्होंने हरिद्वार की जनता का आभार और धन्यवाद करते हुए कहा कि हरिद्वार लोकसभा का चौमुखी विकास करना ही उनके कार्यक्रमों की पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा की भाजपा कार्यकर्ताओं व जनता ने जो सम्मान उन्हे दिया है वह उसे कभी भुला नहीं पाएंगे और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा की अब समय आ गया है की पार्टी कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ पार्टी को और भी मजबूत करें ताकि आगामी चुनाव में उसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर भाजपा जिलामंत्री नेत्रपाल सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण ही हरिद्वार की जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है। देश की जनता केंद्र में नरेन्द्र मोदी को ही देखना चाहते थी इसलिए सभी ने एक मत से नरेन्द्र मोदी को चुना हैं। वही हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुना हैं। वही भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री श्रवण कुमार ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल की शपथ लेने के अगले ही दिन से किसान सम्मान निधि की राशि जारी करने के आदेश दे दिए है। उससे यह पता चलता है कि भाजपा किसानो और देश वासियों के विकास के लिए लगातार कार्यरत है। उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश को विकास के नए आयाम दिए हैं और तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर इतिहास बनाया है। उन्हीने कहा की भाजपा प्रत्येक वर्ग के लिए जनहित के कार्य लगातार करती रहती है। इस मौके पर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले 5 सालों में युवाओ को रोजगार से जोड़ा जायेगा। इस विशेष मौके पर बिट्टू, शिवकुमार, अर्जुन चौहान, नीरज सैनी, जितेंद्र सैनी, सुशील कुमार, राजकुमार, विजेंद्र चौहान, गनी कसाना, सुरेश कुमार पाटिल, सचिन, अशोक, सब्बजपाल पाल, अजय, अशोक, डॉ राहुल चौहान, मानीस चौहान, गुड्डू, शिवम कश्यप, रविंद्र चौहान, लोकेंद्र चौहान, अर्जुन चौहान, कृष्ण पाल चौहान, पंकज, अनूप, सजू, सचिन, मोनू, दिलीप, महिपाल, पप्पू, सुशील चौहान आदि सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *