लक्सर नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में बारिश के समय जलभराव की समस्या न हो इसे लेकर नगर पंचायत ईओ ने बुधवार से नगर में बरसाती नालों की सफाई अभियान शुरू कराया है।
नगर पंचायत ने नगर के दादा खान मोहल्ला, ईदगाह वाला मोहल्ला, इस्माइलपुर रोड वाला मोहल्ला,मीरा वाला मोहल्ला के साथ विभिन्न स्थानों के आसपास वाले नाले, नालियों की साफ सफाई को लेकर विशेष कार्य योजना तैयार की गई। जिसके तहत प्राथमिकता से वार्डों में सफाई कार्य किया जा रहा है।
ईओ कुलदीप नैथानी ने बताया कि बारिश के समय जल जमाव की स्थिति निर्मित न हो सके जिसके लिए नालों की सफाई कराई जा रही हैं। कॉलोनी, प्रमुख बाजार की नालियों की सफाई को लेकर डी एम के निर्देश पर काम किया जा रहा हैं। यह सब कार्य बारिश के पूर्व पूरा हो। इस वजह से अधिक संख्या में कर्मचारियों की टीम और JCB से सफाई कराई जा रही है।
नगर में हर साल कुछ स्थानों पर बारिश के समय जल जमाव के हालात बनते हैं, लेकिन इस बार नगर पंचायत पहले से ही तैयारियों में जुट गया था।पिछले माह से सभी छोटे बड़े नालो की सफ़ाई व पुलियाओं का निर्माण कराया जा रहा था।जिससे नगर में पानी जमा न हो।ईओ कुलदीप नैथानी के अनुसार बारिश शुरू होने से पहले नगर पंचायत के सभी नाला नालियों की सफाई पूर्ण कर ली जायेगी। बहरहाल कुछ भी हो नगर पंचायत प्रशासन की संजीदगी के चलते इस बार नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर के लोगों को जलजमाव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।