40 Views

लक्सर:नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में कर्मचारियों और अधिकारियों तथा यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जिसमें कर्मचारियों के संबंध में विस्तार पूर्वक अधिकारियों से चर्चा की और जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने को निर्देशित किया।

सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड सदस्य विनय प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा उत्तराखंड के सफाई कर्मचारियों के लिए कई लाभदायक योजनाएं चलाई जा रही हैं। योजनाओं का लाभ सभी सफाई कर्मचारियों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन सफाई कर्मचारियों को लाभ नहीं मिल रहा है वह उनसे संपर्क कर योजनाओं का लाभ उठा सकता है।

बुधवार को सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड सदस्य विनय प्रताप सिंह ने नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर कार्यालय में सफाई कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी सफाई कर्मचारियों को पीएफ, स्वास्थ्य लाभ, ड्रेस, बरसात के लिए ड्रेस तथा प्रत्येक तीन माह में प्रत्येक सफाई कर्मचारी की निशुल्क स्वास्थ्य जांच होनी आवश्यक है। सफाई कर्मचारी के परिवार का कोई भी सदस्य बीमार होता है तो उसके सदस्य को भी सरकार द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य लाभ की सुविधा दी जा रही है। कार्यक्रम में उपस्थित तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि सभी कर्मचारियों को बिना किसी डर तथा भय के अपनी समस्या बतानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके स्तर की किसी भी समस्या के समाधान के लिए उन्हें अवगत कराई तत्काल उसका निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। इसी क्रम में सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने भी निम्न विकास योजनाओं जैसे वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन,विकलांग पेंशन,लोन लेने की सुविधाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सा अधिकारी डॉ मो.उबेद ने स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *