38 Views

हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के लालढांग में सड़क के लिए पीडब्ल्यूडी ने सड़क के किनारे मकान व दुकानों को नोटिस जारी किया है।जिसमे सात दिनों में मकान तोड़ने के नोटिस मिलते ही घर से बेघर होने से परेशान होकर ग्रामीणों व दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत से मिला पहुचा।

इस दौरान सभी दुकानदारों व ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से क्षेत्रीय विधायक अनुपमा रावत को अवगत कराते हुए बताया कि जिस तरह हमारे मकान व दुकानो तोड़ने के नोटिस जारी किए गए हैं, हमारे कारोबार बंद होने से हमारे बच्चों के सड़क आने स्थिति नजर आ रही है।

जिस पर क्षेत्रीय विधायक अनुपमा रावत ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले में उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी। इसके बाद ग्रामीणों व दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल के साथ विधायक अनुपमा रावत ने जिलाधिकारी हरिद्वार से मिली और अनुरोध पत्र भी दिया। विधायक अनुपमा रावत बताया कि हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र लालढांग में एक सौ साल पुरानी दुकानो को ग्राम समाज की जमीन बताकर उन्हे तोड़ा जा रहा है।दुकानों व मकान के टूटने पर ये लोग बेघर हो जायेगे और जीवन यापन करना भी मुश्किल हो जायगा। जिलाधिकारी ने आश्वासत किया है कि इसकी जांच कराकर इसे रोकने का कार्य करेंगे। अगर ऐसा नहीँ हुआ तो हम मिलकर संवैधानिक लड़ाई लड़ी जाएगी।और ग्रामीणों के रोजगार बचाएंगे।और उन्होंने कहा कि में क्षेत्र की जनता के लिए हर समय तैयार हु।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *