लक्सर/ क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की हुई मौत हो गई। जिसमें म्रतक महिला शव फंदे से लटका मिला है, सूचना के बाद मौके पर पहुँची सुल्तानपुर चौकी पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वही म्रतक महिला के परिजनों द्वारा ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है।
आपको बतादें की नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर में बड़े मदरसे के पास एक 32 वर्षीय रूबीना पत्नी मुर्सलीन ने अपने घर के पंखे पर दुपट्टे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद जब परिवार के लोगों की निगाह पड़ी तो उसको फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वही मृतका महिला नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर में कब्रिस्तान के पास की ही निवासी थी।
वही घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने मायके पक्ष के लोगों को इसकी सूचना दी और मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुँच गए। जिसके पश्च्यात परिजनों द्वारा घटनाक्रम की जानकारी सुल्तानपुर पुलिस को दी गई। वही सूचना मिलने पर सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया। वही पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर परिजनों ने बताया कि उसकी शादी को 11वर्ष हो गए हैं और परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया। वही पुलिस ने फिलहाल शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। जिसमें चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।