42 Views

लक्सर। नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर मे आजादी का महापर्व पूरा देश आज धूमधाम के साथ मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के नगर पंचायत परिसर में अधिशासी अधिकारी कुलदीप नैथानी ने शान से तिरंगा फहराया।

इस दौरान ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गान गाकर देशभक्ति के नारे लगाए, आज का दिन उन अमर शहीदों को स्मरण करने का है जिन्होंने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर देश आजाद कराने में अपने प्राणों का किया बलिदान वहीं भारत माता की जय के नारों से परिसर का वातावरण देशभक्ति से रम गया। जिसके बाद लोगों में मिठाई बांटकर आजादी के महापर्व की खुशियां मनाई।


इस दौरान नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कुलदीप नैथानी ने कहा कि अंग्रेजों की गुलामी से देश को आजाद हुए आज 78साल पूरे हो चुके। आज देश के उन अमर शहीदों को स्मरण करने का समय है जिन्होंने गुलामी के जंजीरों को तोड़कर देश आजाद कराते हुए अपने प्राणों को न्यौक्छावर कर दिए। सबसे अहम बात है कि घरों घरों में लगे तिरंगे प्रत्येक नागरिक को राष्ट्र के प्रति देशभक्ति की भावना जागृत करने को प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत के कर्मचारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *