30 Views

लक्सर:नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर रोड स्थित खुशबू पैलेस पर युवा आजम भारती टीम और कलम टीम के द्वारा जिला बार संघ हरिद्वार के उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर एड.तनवीर भारती का ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।

एड.तनवीर भारती जिला बालसम हरिद्वार उपाध्यक्ष ने कहा कि युवाओं को अपनी रुचि के हिसाब से खेल, कर्तव्य और काम से अपने देश, समाज का नाम रोशन करना चाहिए। उन्हें बुरी संगत से दूर रहने की सलाह दी।और उन्होंने कहा कि कानून की बारीकियों को समझें और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर मेहनत करें।

वकालत में भी युवा अधिवक्ताओं का रुझान बढ़ रहा है। इस मौके पर उनके साथ आए अधिवक्ता एड आजम भारती ने कहा की कानून, वकालत के साथ कोर्ट-कचहरी के अनुभवों को साझा किया। एड.मुर्सलीन अली, आजम कलाम,एड.परवेज भारती, सुहेल भारती,लुकमान, व आजम भारती एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *