Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
53 Views
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

लक्सर क्षेत्र के नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद खारी पहुंचने पर ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया गया।

Image 1
Image 2

सोमवार को सुल्तानपुर आदमपुर पहुंचने पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद खारी का पटवारी ग्रुप ने कब्रिस्तान चौक से लेकर पीली कोठी मदरसा आयशा तुल बनात तक जगह-जगह फूल मालाओं के साथ नगर वासियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद खारी को नगर वासियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया,जैसे बिजली की समस्या को लेकर नगर वासियों ने कहा की यहाँ पर बिजली का नया ट्रांसफर लगने से इस क्षेत्र की बिजली की समस्या का समाधान हो जाएगा।

इसी बीच नगर वासियों ने अन्य समस्याओं से भी वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद खारी को अवगत कराया ।वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद खारी ने सभी नगर वासियों से कहा की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया।और उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी समस्या हो तो मुझे अवगत कराये, तत्काल समस्या का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर अजीम, तौसीफ ,सैफ ,इजहार,सादिक,निजाम, अजहर,सहित पटवारी ग्रुप के सभी सदस्य मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *