हरिद्वार : आज विधानसभा सत्र के दौरान हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपम रावत के द्वारा हरिद्वार जिले में वन गुर्जर व टिहरी विस्थापितों को मिले भूमिधर अधिकार को लेकर सरकार को आड़े हाथ लिया विधायक अनुपम रावत ने हाथों में मांग के पोस्ट को लेकर अपनी मांगों का प्रदर्शन किया। विधायक अनुपम रावत की मांग है कि पूरे हरिद्वार ग्रामीण में निवास करने वाले वन गुर्जरों के परिवार और पथरी में रह रहे टिहरी के विस्थापितों को जल्द ही भूमिधर अधिकार मिले। विधायक अनुपम रावत ने कहा 21 साल बाद भी वन गुर्जर और टिहरी विस्थापितो के परिवारों को भूमिधर अधिकार नहीं मिला।आज विधानसभा का दूसरा दिन था, जिसके चलते हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस विधायक अनुपम रावत ने विधानसभा में खूब गरजी और विधायक अनुपम रावत ने सरकार को आड़े हाथों लिया। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में निवास करने वाले वन गुर्जरों व टिहरी विस्थापित परिवारों को
हरिद्वार के पथरी वन ब्लॉक में जमीन आवंटित की गई थी। लेकिन इन लोगों को भूमिधर अधिकार नहीं मिला। ऐसे में ये लोग न तो बैंक ऋण ले पाते हैं और न ही पंचायत चुनाव में भागीदारी कर पाते हैं। साथ ही सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ भी नहीं उठा पाते हैं।
कई सालों से कर रहे थे मांग
भूमिधर अधिकार प्रदान किए जाने की मांग विस्थापित लोग कई सालों से करते आ रहे थे। वन विभाग द्वारा इस जमीन को लीज मुक्त भी कर दिया गया है। विधायक अनुपम रावत ने कहा कि 2006 में कोर्ट ने भी आदेश किया था। फिर भी पथरी में टिहरी बांध विस्थापितों को भूमिधर अधिकार प्रदान नहीं किया गया। विधायक अनुपम रावत ने सदन के अंदर मांग करी कि जल्द से जल्द वन गुर्जरों व टिहरी विस्थापितों को भूमिधर अधिकार मिले, और विधायक अनुपम रावत विधानसभा के अंदर सीडीओ पर हाथों में पोस्टर लेकर अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए धरना पर बैठ गई।
Trending
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माता संग किया मतदान, ग्रामीणों से पंचायत चुनाव में अधिकाधिक वोट डालने की अपील
- ग्राम ऐथल में गोकशी करते एक दबोचा, 250 किलो गौमांस और उपकरण बरामद
- अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना में अनियमितताओं की जांच के लिए मुख्यमंत्री ने दिए एसआईटी टीम गठित की करने के निर्देश
- मोहम्मदपुर कुन्हारी की शहजादी अंसारी ने ‘Introduction to English Prose’ पुस्तक लिखकर रचा नया कीर्तिमान
- ट्रैक्टर चोर चढ़ा लक्सर पुलिस के हत्थे, सीसीटीवी से चंद घंटों में खुला राज
- हरिद्वार में शिव भक्तों के लिए श्री फाउंडेशन ट्रस्ट (श्री सीमेंट लिमिटेड) द्वारा नि:शुल्क मेडिकल कैंप एवं जलपान व्यवस्था
- अवैध संबंधों की आड़ में देवर की जमीन हड़पने को प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश, गंडासे से कर दी हत्या
- लक्सर पुलिस ने शिवभक्तों को प्रसाद, पानी और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराकर निभाया सेवा धर्म,श्रद्धालु हुए गदगद