लक्सर ब्लॉक स्तरीय आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में मोंटफोर्ट इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने खो- खो, कबड्डी, दौड़ व सुलेख आदि विभिन्न तरह के खेलों में अपना प्रतिभाग किया और शानदार प्रदर्शन करने पर खिलाड़ियों को स्कूल में किया गया सम्मानित।
मोंटफोर्ट इंटरनेशनल स्कूल के खिलाडियों ने दौड़100 व 200 मी बालक वर्ग14 के रमन प्रथम , फरीद प्रथम ,हरप्रीत द्वितीय और बालिका वर्ग14 में नैना 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर रह कर विजेता रहे और बालक वर्ग11के 50 मी दौड़ में सूर्य द्वितीय स्थान पर रहकर उपविजेता बना।
खो खो प्रतियोगिता बालिका वर्ग 14 में राधिका,चाँदनी, छवि,समरीन,अलशिफा, नैना,मुस्कान श्रद्धा,रिया,असफिया,ज्योति विजेता बनी।कबड्डी प्रतियोगिता में बालक अंडर 11 वर्ग में सूर्य, प्रियांशु ,अर्पित ,निहाल ,आर्यन, करनवाल भी विजेता हुए, कबड्डी प्रतियोगिता में बालक व बालिका अंडर 14 वर्ग में दोनों टीम विजेता रही। वहीं लॉन्ग जंप बालक अंडर 11वर्ग में सूर्य प्रथम, कार्तिक द्वितीय और लॉन्ग जंप बालक व बालिका अंडर 14वर्ग में आसिद बालिका राधिका प्रथम ,चांदनी द्वितीय ने स्थान प्राप्त किया। सुलेख प्रतियोगिता में भी मोंटफोर्ट इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने अपना दबदबा कायम रखा जिसमे अंडर 11 में अर्पित अंग्रेजी में प्रथम, असमी हिंदी में द्वितीय,अंडर 14 में पारुल हिंदी में द्वितीय, छवि अंग्रेजी में प्रथम स्थान पर रही, इस शानदार प्रदर्शन पर स्कूल प्रबंध कमेटी ने आज मोंटफोर्ट इंटरनेशनल स्कूल में सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया इस शानदार प्रदर्शन पर स्कूल के प्राचार्य विनोद सारली ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और आगे भी वह इसी तरह का प्रदर्शन करते रहे इसके लिए शुभकामनाएं दी l प्राचार्य ने आगे बताया की कुछ बच्चों का जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भी चयनित होने की संभावना है। मोंटफोर्ट इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधक उदय सिंह ने खेल शिक्षक रजनी और मुनीस अली को सम्मानित करते हुए सभी खिलाड़ियों को शूभकामनाएँ दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। मोंटफोर्ट इंटरनेशनल स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिका ने ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी।