लक्सर क्षेत्र के नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में सहकारी प्रबंध संस्थान देहरादून सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सहकारी समिति के सदस्यों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य सहकारी समिति के विकास हेतु सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विकास योजनाओं की जानकारी देना रहा। कार्यक्रम में लगभग 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया और सदस्यों को सहकारिता से संबंधित विभिन्न मुद्दों, सरकारी योजनाओं, और समितियों के कुशल प्रबंधन के बारे में जागरूक करना था।
इस कार्यक्रम में सहकारिता के सिद्धांतों, योजनाओं के लाभ, और उनके क्रियान्वयन और पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे समिति के सदस्य अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति अधिक जागरूक हो सकें ।इस अवसर पर डॉ आलोक कुमार शर्मा ,नीरज समिति सचिव, पूर्व चेयरमैन प्रदीप सैनी,ताहिर अली व डायरेक्टर शादाब अली,सनव्वर प्रमुख ,बाबू रोहतास,नूरहसन,खुर्शीद अली के साथ नगर के काफी संख्या में किसान भी मौजूद रहे।