45 Views

लक्सर क्षेत्र के नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर में हजरत पैगंबर मोहम्मद सहाब की यौमे पैदाइश पर जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी सोमवार को अकीदत के साथ मनाया गया।जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर आज नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर दरगाह सुल्तान शाह मजार से अली चौक तक विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम हुए,ईद मिलादुन्नबी मनाई गई। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सुल्तानपुर आदमपुर की गलियों को सतरंगी रोशनी से आकर्षक रूप में सजाया गया ।


सुल्तानपुर आदमपुर के अधिकतर मुस्लिम घरों में विशेष पकवान बनाए गए।नगर के लोगों ने नए कपड़े पहनकर अपने घरो को भी सजाया।जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर क्षेत्र के अलावा अन्य जगहों पर भी जुलूस निकाले गए। जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का हाजी वाली मस्जिद पर आजम भारती और अली चौक पर दिलशाद पंती व अन्य लोगों ने लंगर खिलाकर लोगों का फूलमालाओ से स्वागत किया। नगर में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के लिए जगह जगह लंगर का आयोजन किया गया।


जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी जुलूस पर लोगो ने फूल बरसाकर इस्तकबाल किया।पैगंबर मोहम्मद सहाब के यौमे पैदाइश पर जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कारी परवेज आदि लोगों ने मिल कर जुलूस निकाला। यह जुलूस सुल्तान शाह मजार से शुरू हुआ।जुलूस में छोटे बच्चे व मदरसे के बच्चे और नोजवानो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जुलूस में आकर्षक झंडो के साथ मिलाद में कलाम पेश किए गए।जुलूस हाजी वाली,शाही जामा मस्जिद बड़ा मदरसा,अड्डे वाली मस्जिद से होते हुए अली चौक तक पहुंचा। इस मार्ग में जगह-जगह लोगो ने लंगर व फूल बरसाकर स्वागत किया गया।


‘पैगम्बर मोहम्मद सहाब ने पूरी दुनिया को दिया प्रेम का संदेश’
हजरत पैगंबर मोहम्मद सहाब की यौमे पैदाइश के मुबारक मौके पर अली चौक पर नसीम साबरी के घर पर खत्म शरीफ का प्रोग्राम हुआ।हाफिज गुलफाम अली की मौजूदगी में नात शरीफ के नजराने गूंजे।कारी परवाज अली ने तिलावत-ए-कलाम पेश किया।उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद सहाब ने अपनी शिक्षाओं में परस्पर प्रेम, गरीबों की मदद को प्रमुखता दी है। उनकी सीख को जीवन में अपनाना चाहिए। सुल्तान शाह वाली मस्जिद के इमाम सहाब ने तकरीर करते हुए पैगंबर मोहम्मद सहाब सीरत को बयां किया। साबरी मस्जिद के बच्चों ने सलाम पेश किये।आखिर में कारी परवेज ने फातेहाख्वानी की और अमन चैन की दुआएं मांगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *