58 Views

हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मिस्सरपुर गांव में आज मंगलवार को कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन करने पहुँची। जहां ग्रामीणों ने कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत का फूल मालाएं पहनकर ज़ोरदार स्वागत किया और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए।

वही जनता के हित व क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करने वाली कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने क्षेत्रवासियों की मांगों और जरूरतों के अनुसार राज्यवित्त योजना के लोक निर्माण विभाग हरिद्वार द्वारा स्वीकृत लगभग 40 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सड़क का उद्घाटन किया।

इस सड़क का उद्घाटन कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने सम्मानित ग्रामीणों के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया और इस मौके पर गाँव व कांग्रेस पार्टी के सैकड़ो सम्मानित लोग उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने मिस्सरपुर गांव के विभिन्न जगहों का दौरा कर आमजनो की समस्याओं को भी सुना और जनता द्वारा दिखाए गए अन्य विकास कार्यो का भी निरीक्षण किया। जिसमे उन्होंने तमाम समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और अन्य कार्यों को जल्द ही कराने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। वही जनता की लोकप्रिय विधायक अनुपमा रावत ने बताया कि इस इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज के बराबर से होती हुई शिव मंदिर तक इंटर लोकिंग सडक का शिलान्यास किया गया, की और राज्यवित्त योजना के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग हरिद्वार के द्वारा किया जाएगा।इस सड़क की अनुमानित लागत लगभग 40 लाख रुपए की रहेगी। उन्होंने कहा कि इन सडक़ों के बनने से क्षेत्र के गांवों के सभी लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। वही कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने ग्रामवासियों से बात करते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में इतने विकास कार्य कराए जा चुके हैं जितने पिछले कई वर्षों में भी नहीं कराए गए है। उन्होंने कहा कि आगामी 2 वर्ष में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के अधिकतर गांवों में विकास कार्य पूर्ण करवा दिए गए हैं और जो बाकी है उनको भी जल्द ही पूर्ण कराया जा रहा है। इस विशेष मौके पर ग्राम प्रधान प्रदीप चौहान, नाथीराम चौहान, लाखन चौहान, अभिषेक, राजू, बिजेन्दर, ललित, रवि आदि, सैकड़ो सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *