लक्सर : नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर में पैगम्बर मोहम्मद सल्ललाहों अलेही वसल्लम के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर मुस्लिम समुदाय में रोष है। मग़रिब की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के बड़ी संख्या में लोगो ने विरोध दर्ज कराते हुए।अली चौक पर जिम्मेदार लोंगो ने उप जिलाधिकारी लक्सर के नाम ज्ञापन और पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं।
जुलूस में जिम्मेदार लोगों ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद सल्ललाहों अलेही वसल्लम व मुसलमानो के खिलाफ जहर उगलने वाले मौजूदा दौर में देश द्रोही आतंकवादी मानसिकता के लोग कर रहे है उसे भारत का कोई मुसलमान बर्दाश्त नही कर सकता। बाद नमाज़ मग़रिब नंरसिहानन्द के खिलाफ अपने गम और गुस्से का इज़हार करते हुए लोगों ने नंरसिहानन्द का पुतला फुका।
वही नगरवासियों के कई जिम्मेदार लोगो ने बताया कि यती नरसिंहानंद नफरत फैलाने वाला व्यक्ति है, जो बार-बार इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ ज़हर उगलता रहा है। लेकिन इस बार उसने सभी हदें पार कर दी हैं, जिन्हें किसी भी स्थिति में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि यह बयान न केवल मुसलमानों की भावनाओं का अपमान है, बल्कि यह एक सोची-समझी योजना के तहत सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश है, जो देश की शांति और स्थिरता को प्रभावित कर सकती है। उन्होंने कहा कि नफरती भाषण देने वालो को फांसी दे देनी चाहिए।
उन्होंने हर आम और खास से अपील की है वह अपने हर थाना क्षेत्र में नरसिंहानन्द और इन जैसे जितने भी लोग है जो अपनी निजी स्वार्थ के लिए भारत की गंगा जमुनी तहज़ीब को मिटाने में लगें है और इस्लाम धर्म पर कुटाराघात कर रहे है उसके खिलाफ एफ.आई.आर करें और यह जिम्मेंदारी सिर्फ उलेमा-ए-किराम या धार्मिक रहनूमाओं की नही है बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है प्रदेश व केन्द्र सरकार शीघ्र नरसिंहानन्द उर्फ दीपक त्यागी, डासना मंदिर, गाजियाबाद और इस तरह के सभी लोगों को गिरफ्तार करें ताकि देश को सम्प्रदायिक ताकतों से बचाया जा सके। मुस्लिम समाज भारत के संविधान, भारतीय दण्ड संहिता और कानून का सहारा लेकर इसके विरूध कानूनी कार्यवाही की मांग कर रहा है उसके बावजुद अभी तक कोई कानूनी कार्यवाई नही हुई। प्रशासन के इस रवैय से ऐसे अपराधियों के हौसले और बुलन्द हो रहे है और यह लोग देश में अराजकता फैलाकर देश में आशान्ति फैलाने का काम कर रहे है। जो देश हित में नही है।