20 Views
जनपद हरिद्वार में आगामी त्योहारों से पूर्व हरिद्वार पुलिस ने एक अवैध पटाखा फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। फैक्ट्री को सील कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को सुबह कलियर पुलिस को क्षेत्र के मुकरपुर के एक घर के अंदर अवैध रूप से बड़े पैमाने पर पटाखा बनाने की सूचना मिली।
जिस पर थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी ने मय टीम के मौके पर छापेमारी की। मौके से पुलिस ने 70 पेटी तैयार पटाखों के अलावा, 93 किलो बारूद,04 पेटी चारकॉल,10 किलो पीओपी व 4 पेटी पेपर ट्यूब बरामद किया। वहीं पुलिस ने मौके से दो लोगों नोमान पुत्र सुलेमान (27 वर्ष ) निवासी मुखियालीपुर थाना लक्सर व सुहैल पुत्र मसव्वर (20 वर्ष ) निवासी वार्ड नंबर 4 कलियर को हिरासत में ले लिया।