18 Views

जनपद हरिद्वार में दस्तक देते ही लक्सर की पथरी पुलिस ने मिथाइलीन डाइऑक्सी मेथाफ़ेटामिन (चिट्टा) की बरामद। चिट्टा की बाजारु कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बताई जा रही है।अन्य कड़ियों को जोड़ डिलीवरी लेने आने वाले युवकों की तलाश में जुटी पुलिस टीमें।जनपद हरिद्वार में लक्सर पथरी पुलिस की शानदार करवाई।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा की पथरी पुलिस ने शानदार काम किया है। MDMA बेहद घातक नशा है जो युवाओं को बर्बाद कर रहा है, हम इसकी सप्लाई करने वालों की पूरी चेन की जांच कर रहे हैं जल्दी ही और लोग भी जेल जाएंगे,जनपद पुलिस लगातार काम करते हुए समाजिक जनजागरुकता के साथ-साथ युवाओं की काउंसलिंग एवं नशा तस्करों पर गुंडा/गैंगस्टर एक्ट के तहत लगातार कार्यवाही कर रही है।


नशे के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में जनपद हरिद्वार की थाना पथरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते सुभाषगढ़ तिराहे पर चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध को कुल 199 ग्राम अवैध MDMA चिट्टा के साथ दबोचा। बरामद MDMA चिट्टा की बाजार कीमत लगभग 2 करोड़ आंकी गई है।
पुलिस की चैकिंग देख मोटर साइकिल सवार संदिग्ध भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते सफल नही हो पाया।
संदिग्ध से पूछताछ में सामने आया कि वह MDMA (चिट्टा) नमक ड्रग्स की सप्लाई लक्सर पुल के नीचे देनी थी जिसे लेने के लिए संदिग्ध के 02 परिचित आने वाले थे। बरामदगी के आधार पर थाना पथरी में एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम अब सप्लाई लेने आ रहे दोनों व्यक्तियों की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *