लक्सर:सुल्तानपुर आदमपुर क्षेत्र में स्थित दा जीनियस स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ने अपना प्रथम स्थापना दिवस को जीनियस फर्स्ट के रूप दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया।स्थापना दिवस पर नन्हें बच्चों ने अध्यापकों संग सांस्कृतिक प्रोग्राम की शानदार प्रस्तुतियां दी।

आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में लक्सर विधायक मो.शहजाद व जनता इंटर कॉलेज सुल्तानपुर के प्रबंधक एडवोकेट हाजी इसरार अहमद ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।और जिन बच्चों ने स्कूली प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया उन बच्चों को मेडल और प्रमाण पत्र दिए।

वही लक्सर विधायक मो.शहजाद ने कहा कि इस क्षेत्र में इस तरह के विद्यालय खुनने से क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई करने में सहूलियत मिल रही है। इस दौरान स्कूल में मेले का भी आयोजन किया गया, जिसका बच्चों और अभिभावकों ने जमकर लुत्फ उठाया। सर्वप्रथम मेले का उद्घाटन लक्सर विधायक मो.शहजाद व स्कूल की प्रबंधक डॉ हिना परवीन व डॉ नावेद सहित सभी अध्यापको ने किया।स्कूली मेले में शिक्षकों ने सभी बच्चों से अनेक प्रकार के अलग-अलग तरह के स्टॉल लगवाएं। स्टॉल पर बच्चों ने ज्यादातर खाने की वस्तुओं से सजा रखे थे। सभी छात्रों ने अपने माता-पिता के साथ इस मेले का खूब आनंद लिया।

स्कूल की प्रधानाध्यापिका अंजलि प्रजापति ने कहा की स्कूल ने जो भी मान सम्मान कमाया है उसके पीछे सभी छात्रों के माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान है। इस मोके पर सभी बच्चों के अभिभावक सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।