64 Views

लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर आदमपुर मे ईद मिलादुन्नबी पर वरीस अहमद टीम के संयोजन में सुलतानपुर आदमपुर के सभी मोहल्ले ने चादरी जुलूस निकाला। जुलूस में बड़ी संख्या में वरीस अहमद की टीम के सभी सदस्य दादा खान मोमिनसा की दरगाह पर एकत्र हुए और कलियर शरीफ व कठा पीर के लिए रवाना हुए।
वरीस अहमद टीम के सदर वरीस अहमद एवं समाजसेवी आजम भारती ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी के चादरी जुलूस में सुलतानपुर आदमपुर के सभी मोहल्लों के लोगों ने हिस्सा लिया। लोगों ने घरों व मस्जिदों को रोशनी से सजाया। और जगह-जगह लंगर वितरित किए। रास्तों व घरों में झंडे लगाए गए। उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने देश दुनिया को इंसानियत का पैगाम दिया। उनके जीवन से सभी को प्रेरणा मिलती है। जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में बच्चों ने हाथों में झंडे लेकर चादरी जुलूस में हिस्सा लिया।
गाड़ी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जुलूस में शिरकत की गई। चादरी जुलूस में सरपरस्ती शराफत मियां साहब, इमाम साहब सुल्तान शाह मस्जिद, कारी परवेज अली, कारी परवाज अली,हाफिज गुलफाम,का खैरमकदम किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर के हजारों की संख्या में लोग चादरी जुलूस में शामिल हुए। और लोगों को पैगंबर मोहम्मद साहब के योमे पैदाइश पर मुबारकबाद दी।
वरीस अहमद की टीम ने सभी अकीदतमंदों का फूलों के साथ स्वागत किया।
नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। अन्य गांव से आए अकीदतमंद नाते पाक पढ़ते हुए हजारों की संख्या में चादर लेकर पैदल काफिले के साथ कलियर शरीफ रवाना हुए। रास्ते मे अकीदतमंदों ने चादर लेकर जाते हुए जत्थे का फूल बरसाकर एवं मालाओं से स्वागत किया। जगह-जगह लंगर में फल, हलवा, खीर और केले आदि का वितरण किया।
कारी परवाज ने कहा पैगंबर-ए-इस्लाम मोहम्मद साहब का यौमे पैदाइश का दिन जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी अकीदत और जुलूस के साथ मनाया गया। शहर और देहात क्षेत्रों से जुलूस-ए-मोहम्मदी जोश-खरोश के साथ निकाले गए। जुलूस में पैगंबर साहब की शान में अकीदतमंदों ने सरकार की आमद मरहबा.., मुख्तार की आमद मरहबा.., पत्ती-पत्ती, फूल-फूल, या रसूल, या रसूल…, मुस्तफा जाने रहमत पर लाखों सलाम…जैसे नारे लगाए।

जुलूस में अकीदतमंद बड़े-बड़े परचम लहराकर चल रहे थे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही। इस्लामिक कैलेंडर के रबिउल अव्वल माह की 12 तारीख बृहस्पतिवार को सुलतानपुर आदमपुर सहित दर्जनों गांवों के विभिन्न क्षेत्रों में कमेटियों के बैनर तले कलियर के लिए चादर लेकर जुलूस रवाना हुए। जहां शहर के इमाम और उलेमा ने तकरीरें की और देश में अमन चैन की दुआ मांगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *