हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम जियापोटा, मिस्सरपुर, पंजन्हेड़ी, भुवापुर, धारीवाला हर्षिवाला पंचायतो में रविवार को विधायक अनुपमा रावत और ग्रामीणों के साथ संयुक्त रूप से फीता काट कर सवा दो करोड़ लगभग की राशि से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया। इस मौके पर दर्जनों कांग्रेस कार्यकत्र्ता और ग्रामीण मौजूद थे
विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सभी जर्जर एवं कच्ची सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारी एकमात्र लक्ष्य है। कोई भी गांव विकास की रोशनी से अछूता नहीं रहेगा। सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों के लोगों तक पहुंचे। इसके लिए लोगों की मदद करती रहूंगी।
उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति का समुचित विकास कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना मेरा लक्ष्य है। इसके लिए सभी गांवों में पक्की सड़क, बिजली, पेयजल, नाली सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने में लगी हूं। ग्राम जियापोटा, मिस्सरपुर, पंजन्हेड़ी, भुवापुर, धारीवाला हर्षिवाला की पंचायतो में सवा दो करोड़ विकास कार्य किया जा रहे हैं। इन पंचायतो में सड़कों के निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा वर्षों से किया जा रहा थी। जिसे आज पूरा किया है। वहीं सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों में खुशी दिख रही है। जिन सड़कों का शिलान्यास किया। इनमें राज्य योजना के अंतर्गत 1करोड़ 35 लाख,विधायक निधि से 32 लाख 81 हजार तक और हरिद्वार विकास प्राधिकरण से 43 लाख 78हजार के विकास कार्यों के अंतर्गत प्राक्कलित राशि से किया जाना है। इस मौके पर प्रमुख आदित्य चौहान, सचिन चौहान, अभिनन्दन चौहान, ललित, लाखन सिँह,नाथी राम चौहान, सुनील चौहान, रवि कुमार, डॉक्टर बिजेंद्र, नाग सिंह, विनोद कश्यप, कुलदीप चौहान, अभिषेक कुमार, रघु प्रधानआदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
Trending
- हरिद्वार में फिल्मी स्टाइल साज़िश का पर्दाफाश — अपनी ही हत्या की सुपारी देने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार
- लक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीले कैप्सूल बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार,270 Alprazolam टैबलेट और 30 लीटर कच्ची शराब भी बरामद
- अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हर्ष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ
- त्योहारों से पहले लक्सर में मिठाईयों पर बड़ी छापेमारी, मोबाइल लैब से मौके पर जांच
- डॉ भीमराव अंबेडकर पर कथित टिप्पणी से भड़के कार्यकर्ता, लक्सर में भीम आर्मी ने अधिवक्ता अनिल मिश्रा का पुतला फूंका
- इफको बाजार लक्सर का लोकार्पण एवं सहकारिता संगोष्ठी का भव्य आयोजन*
- इफको बाजार लक्सर का लोकार्पण एवं सहकारिता संगोष्ठी का भव्य आयोजन
- कांग्रेस की विधायक से नाराज होकर भाजपा में शामिल हुए सैकड़ों वन गुर्जर समाज के लोग