56 Views
नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी अतहर हसन राही ने क्षेत्रवासियों सहित देश प्रदेश वासियों को नववर्ष की दी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है
उन्होंने अपने बधाई भरे संदेश में कहा कि 2025 में प्रेम, स्नेह, खुशी का माहौल बने, जीवन का हर पल खूबसूरत बने, 2025 में आपकी हर इच्छा पूरी हो, आप सभी को नववर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
