नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर में गत दिवस कांग्रेस-बसपा व निर्दलीयो सहित 13 प्रत्याशीयो ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। जिसमें बृहस्पतिवार को जांच के दौरान एक निर्दलीय प्रत्याशी वरीस अहमद का नामांकन पत्र निरस्त हुआ है। प्रत्याशी की ओर से नामांकन पत्र में दो अधिक बच्चो को शामिल किया गया था। दो से अधिक बच्चे होने के कारण नामांकन पत्र रद किया गया हैं। एक नामांकन रद्द होने के बाद होने के बाद नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर मे अब तक कांग्रेस और बसपा सहित दो निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान मे रह गए हैं। नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर में वर्तमान समय में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। इस सीट पर गत दिवस को अध्यक्ष पद के लिए 13 आवेदन आये थे जिसमे दो से अधिक बच्चे होने के कारण एक नामांकन रद्द हुआ बाकि नौशाद और मुमताज सहित दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया। बाकि कांग्रेस और बसपा सहित 10 उम्मीदवार मैदान में है। बृहस्पतिवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी वरिस अहमद की ओर से दो अधिक बच्चे दर्शाया गया था। रिटर्निंग अफसर ने बताया कि दो अधिक बच्चे होने कारण निर्दलीय प्रत्याशी वरीस अहमद का नामांकन पत्र निरस्त किया गया है।
