नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर के चेयरमैन पदों के प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए ।जिसके बाद अब प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया हैं। कांग्रेस व बसपा प्रत्याशियों ने अपने कार्यालय भी शुरू किए।नगर पंचायत चेयरमैन पद के लिए कांग्रेस से ताहिर हसन,बसपा से दिलशाद पन्ति समेत निर्दलीय समेत 13 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे।एक उम्मीदवार का पर्चा खारिज हुआ और दो प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद चेयरमैन पद के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में रह गए । शुक्रवार को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए । जिसमें निर्दलीय प्रत्याशियों को फैसल इकबाल को केतली, नाजिम अली अतहर हसन राही को कोट, नसीमा को छत का पंखा, बसपा की सुल्तान अहमद दिलशाद पन्ति को हाथी, कांग्रेस के शबिया अंजुम ताहिर हसन को हाथ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। चुनाव चिन्ह आवंटित होते प्रत्याशियों ने अपने पूरे दमखम लगाने शुरू कर दिए हैं । चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। वही आज सभासद के प्रत्याशियों को भी चुनाव चिन्ह आवंटित हो जायेंगे।चुनाव मैदान में रह गए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये। 23 जनवरी को मतदान होगा।
41 Views