जनपद हरिद्वार में स्थित नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर में चुनाव चिह्न आवंटन के साथ ही शुक्रवार से ही अध्यक्ष पद व सभासद पदो के सभी प्रत्याशियों ने विधिवत डोर टू डोर प्रचार प्रांरभ हो गया है।

नाव वार्डों में फैले तथा 12,400 मतदाताओं वाले इस नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए दस तथा वार्ड सभासद पदो के लिए 120 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस प्रत्याशी शबिया अंजुम,ताहिर हसन ने डोर टू डोर प्रचार किया।बसपा प्रत्याशी सुल्तान अहमद दिलशाद पंती ने भी डोर टू डोर अपना प्रचार किया।

निर्दलीय प्रत्याशी नाजिम अली अतहर हसन ने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कई वार्ड में जन संपर्क किया, वही निर्दलीय प्रत्याशी फैसल इकबाल ने अपने चुनावी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई।

सभी प्रत्याशियों ने सुल्तानपुर आदमपुर नगर में अपने अपने पक्ष में समर्थन मांगा। चुनाव चिह्न आवंटन के बाद अब नपं अध्यक्ष एवं सभासदों पदो का चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों ने अपना अपना प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया है।

अब देखना है सुल्तानपुर का सुल्तान कौन बनेगा।23 जनवरी को मतदान अवश्य करें।
