35 Views

नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में कांग्रेस प्रत्याशी ताहिर हसन पुत्रवधू सबिया अंजुम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 1086 वोट से हराकर जीत हासिल की। यहां भाजपा ने कोई प्रत्याशी घोपित नहीं किया था। जबकि बसपा प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहा।


नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशियों के बीच ही रहा। यहां भाजपा ने कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा था। जबकि बसपा ने सुल्तान अहमद दिलशाद पन्ति को टिकट दिया था। शनिवार को मतगणना के पहले राउंड में ही कांग्रेस प्रत्याशी ताहिर हसन पुत्रवधू सबिया अंजुम 512 मिले तो दूसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी सुल्तान अहमद को 332 वोट मिले। जबकि तीसरे नंबर पर रहे नसीमा को 219 वोट मिले। शुरू से ही बढ़त बनाकर चले ताहिर हसन लगातार आगे बढ़ते चले गए। उन्होंने दूसरे राउंड में 240 और तीसरे राउंड में 393 । वोट प्राप्त किए।

जबकि दूसरे नंबर पर रहे सुल्तान अहमद को दूसरे राउंड में 382 और तीसरे राउंड में 183 वोट मिले। चौथे और अंतिम मतगणना पश्चात 4014 वोट प्राप्त कर 1085 वोटो से जीत हासिल की। जबकि बसपा प्रत्याशी सुल्तान अहमद दिलशाद पन्ति को कुल 2928 वोट मिले वहीं नसीमा वरिस को 2340 वोट व फैसल इकबाल 1502वोट पर सिमट गए।


जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहनकर उनका स्वागत किया और ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया। विजयी कांग्रेस प्रत्याशी ताहिर हसन पुत्रवधू सबिया अंजुम ने भी हाथ जोड़कर सबका अभिवादन कर सभी नगर वासियों का सुक्रिया अदा किया है । साथ ही बड़े बुजुर्गों से मिलकर दुआएं ली। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को वह प्रमुखता के साथ समाधान करेंगे।वहीं सुल्तानपुर आदमपुर में 09 सभासद भी विजय हुए जिनका नाम 01दीप 02 शिवानी 03 मो.तसकीर 04 शादाब अली 05 नदीम शमी 06 अंजुम 07 शोभना 08 सनव्वर राजा 09 शाकिब अली ने जीत का परचम लाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed