लक्सर क्षेत्र के नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर के नवनिर्वाचित सभासद शिवानी के प्रतिनिधि उदय सिंह व तरुण चौधरी ने आज पर्यावरण मित्रों व वाहन चलाको को सम्मानित कर नयी पहल की है।

नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में हालहि में नगर निकाय चुनाव संपन्न हुए हैं जिसमे वार्ड नंबर 2 से सभासद पद पर शिवानी पत्नी उदय सिंह निर्वाचित हुई।सभासद निर्वाचित होने पर सबसे पहले शिवनी ने नगर की सफाई करने वाले पर्यावरण मित्रों के द्वारा किए गए कार्यों देखते हुए नवनिर्वाचित सभासद शिवानी के प्रतिनिधि उदय सिंह और तरुण चौधरी ने अपने कार्यालय पर सभी नगर के पर्यावरण मित्रों व वाहन चलाको को उनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए तरुण चौधरी ने पर्यावरण मित्रों को मिठाई व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण मित्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी का समाज के प्रति बहुत बड़ा योगदान है। प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरणा लेनी चाहिए कि वह नगर की साफ सफाई में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित रखें। साथ ही साथ उन्होंने नगर पंचायत के कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्यो की प्रशंसा भी की।इस अवसर पर नगर पंचायत के सभी पर्यावरण मित्र व वाहन चालक सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।