हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की जनता के हित व क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करने वाली हरिद्वार ग्रामीण की विधायक अनुपमा रावत ने बृहस्पतिवार को क्षेत्रवासियों की मांगों और जरूरतों के अनुसार लगभग 02 करोड़ 59 लाख रुपये से लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम जसोधरपुर, नसीरपुर कलां, फेरुपुर, इक्कड़ खुर्द, इब्राहिम पुर, सराय में गावों में बननी व सडको व विभिन्न विकास कार्यों को राज्य योजना के द्वारा विकास कार्यों का ग्रामीण जनों से फीता कटवाकर शिलान्यास किया गया ।

उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर आमजनो की समस्याओं को सुना। वही तमाम समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास भी किया।

इस दौरान कई जगहों पर क्षेत्रवासियों ने विधायक अनुपमा रावत का फूल मालाओं से स्वागत और अभिनंदन किया। विधायक अनुपमा रावत ने जनता के अभाव-अभियोग सुने।

वही विधायक अनुपमा रावत ने क्षेत्रवासियों की बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया।इस मौके पर आबिद हसन, इरशाद प्रधान,अमजद अली,सईद अहमद, गुलनाज प्रधान, जाफीर प्रधान, बुंदु प्रधान आदि मौजूद रहे।