लक्सर क्षेत्र के नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में जवाहरखान उर्फ झींवरहेडी सहकारी समितियों के संचालक पदों के लिए सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया गया। मतदान सुबह ग्यारह बजे से शाम छह बजे तक चला।एक-एक कर मतदाता अपने-अपने वार्डों के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने आते रहे।

तय समय पर मतदान समाप्त हो गया। इसके बाद मतगणना प्रारंभ हुई।कई घंटे की मतगणना के बाद प्रत्याशियों की हार-जीत घोषित कर दी गई।

मतदान व मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हुए।जीते हुए प्रत्याशियों व समर्थकों ने खुशी मनाई। जवाहरखान उर्फ झींवरहेडी सहकारी समिति में कुल छह समितियों के ग्यारह वार्डों पर चुनाव हुआ उसके बाद परिणाम की घोषणा की गई।

मतगणना परिणाम के मुताबिक जवाहरखान उर्फ झींवरहेडी सहकारी समिति सुल्तानपुर आदमपुर वार्ड 01से गुलफाम अली ,वार्ड 02से जाहिद हसन,वार्ड 03से रमजान जख्मी,झींवरहेडी वार्ड 01से प्रदीप,वार्ड 02से रचना,महतोली से रीना सैनी,नेहन्दपुर से चाँदमीना,ओसपुर से निर्विरोध,इस्माइलपुर वार्ड 01से पवन,वार्ड 02से जग बहादुर,वार्ड 03से बाबूराम निर्वाचित हुए।

समिति के चुनाव अधिकारी गुफरान अली और वेदपाल, समिति के सचिव एम.डी.नीरज सैनी सहित मनोज कुमार, नीतीश, राजन चौहान,असरफ अली कर्मचारी मौजूद रहे।