9 Views

हरिद्वार जिले में अपराध पर नकेल कसने के लिए उत्तराखंड पुलिस लगातार सक्रिय है।शुक्रवार देर रात पुलिस की टीम को सूचना मिली कलियर की तरफ से एक स्विफ्ट डिजायर कार पर दो संदिग्ध हथियारों के साथ शान्तरशाह बढेडी की तरफ आ रहे हैं।

दोनों संदिग्ध पैसा डबल करने का झांसा देकर लोगों को बहला-फुसलाते नकली नोटो का कारोबार कर रहे थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी की और मुलदासपुर माजरा को जाने वाली सडक हाईवे पर चेकिंग की तो उक्त वाहन पुलिस चैकिंग देखकर मुलदासपुर माजरा को जाने वाले सडक की ओर भाग गया।पुलिस टीम ने पीछा किया तो बदमाशों का वाहन बिजली के पोल से टकरा गया। उक्त वाहन से एक व्यक्ति ने उतरकर पुलिस के ऊपर फायर करना शुरु कर दिया।

बदमाश को संदिग्धों को सरेंडर करने का आदेश दिया, लेकिन बदमाशों ने आत्मसमर्पण करने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ पुलिस ने अपनी सुरक्षा में जवाबी गोलीबारी की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। दूसरे बदमाश को पुलिस द्वारा गाडी के अन्दर ही ड्राईविंग सीट पर दबोच कर पकड लिया गया।घायल बदमाश की पहचान मोहमदपुर कुन्हारी गांव के जुल्फिकार पुत्र अल्ला रखा व नसीम पुत्र निसार निवासी ग्राम पीपली थाना लक्सर हरिद्वार के रूप में हुई।उसे प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया।दोनों बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा, 500- 500 रुपये के कुल 02 लाख रुपये के नकली नोट और एक कार स्विफ्ट डिजायर संख्या UK 17 TA 0953 बरामद की गयी।पुलिस ने दोंनो आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया ये लोग जनपद हरिद्वार में नकली नोटो का कारोबार कर रहे थे और इनके कब्जे से दो लाख नकली नोट भी बरामद किये गए।और बदमाशों के आपराधिक इतिहास की गहन जांच की जा रही है ताकि उनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके।एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने अपनी ओर से पुलिस टीम को पांच हजार रूपये ईनाम की घोषणा भी की ।इस मुठभेड़ से इलाके में अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में पुलिस की सख्ती साफ झलकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed