7 Views
नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर के चेयरमैन प्रतिनिधि बाबू ताहिर हसन ने ईद-उल-फितर की नमाज को लेकर कस्बे की ईदगाह का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को साफ-सफाई के निर्देश दिये।सभी सभासदों ने भी अपने अपने वार्ड में साफ-सफाई कराई।
शुक्रवार को नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि बाबू ताहिर हसन कस्बे की ईदगाह पहुंचे और ईदगाह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर पंचायत कर्मचारियों को निर्देश दिए कि ईद से पहले ईदगाह और मस्जिदों के आसपास की विशेष साफ सफाई कराई जाए। इसके अलावा उन्होंने ईदगाह के मैदान में कई स्थानों पर हो रही उबड़ खाबड़ जमीन को समतल कराई जाए।उन्होंने कहा कि ईद को लेकर नगर पंचायत की ओर से ईदगाह सहित पूरे कस्बे में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं।