Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
7 Views
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में आज ईद उल फितर का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। नगर पंचायत की ईदगाह में शाही जमा मस्जिद के इमाम मुफ़्ती राशिद अली ने ईद उल फितर की नमाज अदा कराई।

Image 1
Image 2

उन्होंने कहा कि जुआ खेलना नशा करना सब हराम काम हैं।अपने बच्चों अच्छी तालिम देना चाहिए।और उन्होंने कहा कि हर इंसान को हलाल कमाई करनी चाहिए।नमाज अदा करने के बाद। सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी और मुल्क की तरक्की और अमन-चैन की दुआ मांगी।

मस्जिद और ईदगाह के बाहर लगी दुकानों पर बच्चों ने खिलौने और मिठाइयां खरीदीं। बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ दिख रहा था। रविवार शाम को चांद का दीदार होने के बाद मस्जिदों में ईद का ऐलान किया गया।सुल्तानपुर आदमपुर में ईद का त्योहार सोमवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है।इसके साथ ही नगर के बड़े मदरसे में प्रातः 8:45 बजे और ईदगाह-प्रातः 8:15बजे नमाज अदा की गई। ईद उल फितर की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुईं। इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *