हरिद्वार में पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला और उसके भारतीय पति संतोष को गिरफ्तार किया है। महिला पर गलत तरीके से आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाने का आरोप है। पुलिस ने महिला के साथ बांग्लादेश से आए उसके नाबालिग बेटे को भी संरक्षण में लिया है। महिला ने 2018 में भारत में प्रवेश किया था और हरिद्वार में संतोष कुमार दुबे से शादी की थी।
आरोपी महिला न सिर्फ लंबे वक्त से हरिद्वार में रह रही थी, बल्कि उसने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत निवासी संतोष दुबे से शादी भी कर ली थी और अब उनकी तीन साल की एक बेटी भी है। पुलिस जांच में सामने आया कि महिला के पास दो आधार कार्ड और एक पैन कार्ड भी है, जिनमें अलग-अलग नाम और पते हैं।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महिला का असली नाम रुबीना अख्तर है और वह बांग्लादेश की राजधानी ढाका के श्यामपुर इलाके की रहने वाली है। पुलिस व एलआईयू की टीम ने जब सत्यापन के दौरान महिला से पूछताछ की, तो उसकी भाषा संदिग्ध लगी। सख्ती से पूछताछ के बाद पूरी सच्चाई सामने आई है।