लक्सर: नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर में स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया मजहरूल उलूम फुरकानिया का सालाना जलसे का आयोजन बड़े ही शानओ शौकत के साथ आगाज़ हुआ। जलसे की अध्यक्षता मौलाना आरिफ जमातीय उलेमा हिंद उत्तराखंड सदर ने की।जलसे में मौलवी सलमान और कारी मेहताब ने शिरकत की।जलसे में कारी जाहिर कन्नौजी ने अपना खूबसूरत नातिया कलाम पेश किया। मदरसे के संचालक कारी मुरसलीन अली और मुफ्ती दिलशाद अहमद ने बताया कि मदरसे में लड़के और लड़कियां शिक्षा ले रहे हैं।
बच्चों को इस्लामी पढाई के साथ साथ दुनियावी शिक्षा भी दी जाती है। सालाना जलसे में तीन बच्चों ने कुरआन हिफ्ज किया। इन बच्चों को मदरसे की तरफ से आगे पढाई में मदद की जाएगी।वहीं बच्चों को कक्षा में प्रथम और सालाना उपस्थिति में अव्वल आने पर गिफ्ट दिए गए। जलसे में मेहमाने खुसूसी मौलाना हाशिम साहब छुटमलपुर वाले रहे। जमातीय उलेमा हिंद उत्तराखंड के सदर मौलवी आरिफ साहब ज्वालापुर ने बताया कि मदरसे में दीनी शिक्षा के साथ हिंदी, अंग्रेजी और कम्प्यूटर की शिक्षा पर भी जोर दिया जाता है। बच्चों की यहां सुरक्षा की भी पूरी व्यवस्था है। कैमरों से सभी पर नजर रखी जाती है। वहीं मदरसे के उस्ताद मुफ्ती दिलशाद अहमद ने समाज के लिए शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इस मदरसे में छात्र और छात्राओं की जिंदगियों को दीनी और दुनियावी एतबार से तराशा जा रहा है। इससे उनके आने वाले भविष्य में उन्हें किसी तरह की कोई कठिनाई न आने पाए। जलसे में आस पास के गांवों से बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर एडवोकेट जावेद अहमद, कमरुद्दीन , शादाब प्रधान , सावेज अली, नौशाद अली, मलिक मोहम्मद, मास्टर मजाहिर सहित अन्य मौजूद रहे।
76 Views