लक्सर- नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर मे रोड एक्सीडेंट में हुआ बड़ा हादसा हरिद्वार लक्सर रोड पर सुल्तानपुर आदमपुर में ट्रक ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को कुचला, एक की मौके पर हुई मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर हनुमान चौक के निकट बाइक सवार दो व्यक्तियों को लक्सर की ओर से जा रहे ट्रक ने कुचल दिया। बाइक सवार पंडित पुरी निवासी रतीराम लगभग 58 वर्ष की मौके पर मौत हो गई और नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर निवासी बिजेंद्र पुत्र कलीराम गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। और घायल को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।वहीं मतृक की पहचान कर उनके परिवार को हादसे की जानकारी दे दी गई है।दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
69 Views