लक्सर हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि लालढांग न्याय पंचायत को पूर्व में की गई सिडकुल स्थापना की घोषणा को विधायक अनुपमा रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र के माध्यम से सिडकुल स्थापना की याद दिलाई।और कहा की लालढांग न्याय पंचायत में सिडकुल स्थापित होने पर विकास की नई गंगा बहेगी।
22दिसंबर 2021को सीएम धामी ने लालढांग न्याय पंचायत मे सिडकुल स्थापना करने की घोषणा की थी, जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है। जबकि लालढांग न्याय पंचायत में सिडकुल की स्थापना होने से यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए 40 किलोमीटर दूर हरिद्वार का रुख नहीं करना पड़ेगा। उन्हें अपने घर के पास ही रोजगार उपलब्ध हो पाएगा। बताया कि सिडकुल से क्षेत्र में विकास की एक नई बयार बहेगी। पर अभी तक सिडकुल स्थापना की घोषणा पर कोई भी कार्य नहीं किया गया है।लालढांग न्याय पंचायत के विकास के लिए एक बार फिर विधायक अनुपमा रावत द्वारा सीएम धामी से सिडकुल स्थापना कर फैक्ट्री लगाने की मांग की है।पहले लालढांग क्षेत्र को हरिद्वार जनपद का सबसे पिछड़ा क्षेत्र कहा जाता था लेकिन आने वाले एक-दो वर्ष में यह जनपद का सबसे विकसित क्षेत्र हो जाएगा।
Trending
- रुड़की में पुलिस और मोबाइल लूटेरों की मुठभेड़, एक गोली लगने से घायल, दूसरा फरार
- हरिद्वार: दहेज हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, तीन साल पहले हुई थी शादी
- उर्स मेला कलियर: सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क, अतिक्रमण हटाने के साथ शुरू हुई सघन चेकिंग
- लक्सर : इंटर कॉलेज रायसी में पहुँची पुलिस, नशे व अपराधों से दूर रहने का दिया संदेश
- लक्सर : किसानों के खेतों से तांबे की तार चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार
- हरिद्वार : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने किया भंडाफोड़
- हरिद्वार में ट्रैफिक पुलिस का सख्त अभियान, 515 चालान, 79 वाहन सीज
- सुल्तानपुर आदमपुर में जन अधिकार पार्टी (ज.) की बैठक, समाज की बेहतरी के लिए पार्टी को बताया सशक्त विकल्प