55 Views

हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने आज अपने आवास पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जिसमे लक्सर व हरिद्वार सहित दर्जनों से अधिक पत्रकार मौजूद रहे। विधायक अनुपमा रावत ने बताया कि उनके द्वारा सीएम को पत्र भेज कर लालढांग में सिडकुल की स्थापना कराए जाने की याद दिलाई गई है। कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि भाजपा द्वारा पूर्व में लालढांग न्याय पंचायत में सिडकुल की स्थापना करने की घोषणा की गई थी। विधायक अनुपमा रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र के माध्यम से सिडकुल की स्थापना कराने की याद दिलाई है। उन्होंने कहा की लालढांग न्याय पंचायत में सिडकुल स्थापित होने पर विकास की नई गंगा बहेगी। 22 दिसंबर 2021 को सीएम धामी ने लालढांग न्याय पंचायत मे सिडकुल की स्थापना करने की घोषणा की थी, जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है। लालढांग न्याय पंचायत में सिडकुल की स्थापना होने से यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए 40 किलोमीटर दूर हरिद्वार का रुख नहीं करना पड़ेगा व उन्हें अपने घर के पास ही रोजगार उपलब्ध हो पाएगा। बताया कि यहा पर सिडकुल की स्थापना होने से क्षेत्र में विकास की एक नई गंगा बहेगी और अभी तक सिडकुल स्थापना की घोषणा पर कोई भी कार्य नहीं किया गया है। लालढांग न्याय पंचायत के विकास के लिए एक बार फिर विधायक अनुपमा रावत ने सीएम धामी से सिडकुल बनाने की अपील की है। वही दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्र में हाथियों के आगमन से रिहायशी इलाकों में जो डर का माहौल बना हुआ है। उससे क्षेत्र के लोग अपने घरों से बाहर निकलकर अपने खेतों में काम करने से भी भयभीत नज़र आ रहे है। उन्होंने हरिद्वार डीएफओ नीरज शर्मा को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही हाथियों को रोकने के लिए कोई ठोस कार्य नही किया गया तो वह डीएफओ ऑफिस के बाहर धरना देने को मजबूर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *