भगवानपुर तहसील प्रशासन और पुलिस की संयुक्त मॉक ड्रिल सफल
जनपद हरिद्वार में बरसात के मौसम में संभावित आपदाओं से निपटने के लिए हरिद्वार पुलिस ने अपनी तैयारियों को परखने की दिशा में एक अहम कदम उठाया। जिलाधिकारी एवं एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर भगवानपुर तहसील प्रशासन और थाना बुग्गावाला पुलिस ने ग्राम तेलपुरा की नदी में आपदा राहत और बचाव मॉक ड्रिल का आयोजन किया।

ड्रिल के दौरान परिकल्पना की गई कि कुछ लोग बाढ़ में फंसे हैं। सूचना मिलते ही राहत टीम मौके पर पहुँची और तेज़ धाराओं के बीच से 02 बच्चे, 02 महिलाएं व 03 पुरुषों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। सभी को प्राथमिक उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया।

मौके पर मौजूद लोगों को राहत सामग्री वितरित की गई और बरसात के मौसम में बाढ़ से बचाव के जरूरी सुझाव भी दिए गए। लोगों को समझाया गया कि तेज बारिश में नदी-नालों से दूर रहना कितना जरूरी है।
इस संयुक्त मॉक ड्रिल में उप जिलाधिकारी भगवानपुर, पुलिस उपाधीक्षक बुग्गावाला, प्रभारी निरीक्षक बुग्गावाला, आपदा राहत टीम, फायर युनिट और तहसील प्रशासन भगवानपुर की टीमें शामिल रहीं।
प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि मानसून के दौरान किसी भी आपदा से निपटने के लिए टीमें पूरी तरह तैयार हैं।